Sunday, August 5, 2018

काठमांडू यात्रा भाग 5 kathmandu journey

#नेपाल_यात्रा #भाग_5 #पोखरा


पिछली रात सुबह जल्दी उठने का निश्चय करके सोया गया था, ताकि सुबह जल्दी से 5km दूर नागरकोट जाकर सुर्योदय का दृश्य ले पाए, पर हालात ये थे की सुबह 7:30तक कोई भी उठ नही पाया और सुर्य देव किसकी प्रतीक्षा करते भला, ठीक-ठाक धुप निकल चुकी थी। सभी तैयार होकर नीचे आए तो होटल मालिक हमें देख कर खुब हंसा। फिर भी हमने नागरकोट जाकर उपर से मनोरम दृश्य देखने और फिल्माने का निर्णय किया। और निकल पड़े पोखरा दर्शन यात्रा पर।

यहाँ उपर पहुँच कर सारा पोखरा हमारे सामने था,वैसे पोखरा शब्द का अर्थ भोजपुरी या नेपाली भाषा में तलाब या झील होता है।

उपर बर्फ से लदी ढ़की अन्नपुर्णा श्रेणी की फिशटेल तरह की चोटी चमक रही थी। जिसे भुगोल की भाषा में हार्न कहते है, माउंट एवरेस्ट भी एक हार्न है और कुछ ऐसा ही दिखता है। पुरी श्रृखला की झील के पानी में प्रतिबंब नजर आ रहा था, जो पोखरा की खास पहचान है।

थोडी देर रूकने के बाद हम डेविस फाॅल देखने गये बहुत सुंदर झरना था जैसे की कोई वाॅलपेपर हो, एक स्वीडिस दंपति के यहाँ फिसल कर मृत्यु होने के कारण उनकी याद में ऐसका नामकरण हुआ है।
आगे गुप्तेश्वर महादेव की कंदरा थी जहाँ जल द्वारा निश्छालित कंदरा के अंदर मंदिर था, गुफा की बनावट देखकर, south america की कोलोराडो नदी की घाटी याद आ गयी। फिर महेन्द्र केव्स के दर्शन किए गये, विचित्र गुफा थी बिल्कुल किसी जंगली जानवर की मांद की तरह पर बहुत बड़ी।
खैर वापस फेवा-डुॅमा झील किनारे आ कर बोटिंग के लिए एक बड़ा बजड़े की तरह की नाव किराए पर लिया गया, झील के मध्य मे एक नेपाली पगौड़ा शैली का मंदिर भी था, बहुत देर तक झील में घुमने और फोटोग्राफी के बाद झील के दुसरे किनारे प्रकृति के बीच बने बांस से बने एक छोटे से रेस्ट्रां में नास्ता कर वापस अपनी गाड़ी तक आए तो पास ही एक गोरखा म्युजियम का पता चला।
गोरखा म्युजियम के टिकट ले अंदर जाने पर गोरखा संस्कृति, वेशभुषा, रहन सहन और प्राचीन गोरखा योद्धाओं से संबंधित बहुत सारी वस्तुओं को देखकर बहुत आनंद आया, यहाँ म्युजियम के अंदर फोटोग्राफी भी कर सकते है।
दोपहर हो रही थी और सभी थक कर चुर हो चुके थे तो वापस होटल की और हो लिए जो झील के पास ही था।
अगली सुबह अब दौरा खत्म कर घर की ओर निकलना था तो सभी थोड़े उदास से थे। क्रमशः
धन्यवाद !!













No comments:

Post a Comment