Showing posts with label बचपन. Show all posts
Showing posts with label बचपन. Show all posts

Thursday, January 11, 2018

देश दर्शन यात्रा भाग-2 desh darshan journey

कलाम सर से अविस्मरणीय मुलाकात !

आगरा से चल कर हमारा काफिला आज दिल्ली पहुँच गया, जवाहर नगर नाम था शायद जहाँ के विद्या मंदिर में अपना ठिकाना बनाया गया था। अगले दिन हमें तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. apj अब्दुल कलाम जी से मिलना था, तो आज का प्रोग्राम कुछ ऐतिहासिक स्थल दर्शन से होना निश्चित किया गया।सभी तैयार होकर बस में बैठ गये और बस चल पड़ी लालकिला और कुतुबमिनार की ओर।
▪लालकिला- लालकिला पहुँच कर हमने लाहौर गेट से प्रवेश किया, कुछ दुकाने थी सजावटी समानों की जहाँ से मैंने एक लकड़ी की कलम खरीद ली। आगे हमने दरबार-ए-आम और दरबार-ए-खास देखा,तख्ते-ताउस का स्थान देखा। फिर हमने लालकिला का म्युजियम देखा और बाहर आकर गुरूद्वारा शीशगंज और जामा मस्जिद भी देखा गया।फिर हम कुतुबमिनार की ओर चल पड़े।

Wednesday, September 27, 2017

देश दर्शन यात्रा 2007 भाग 1 desh darshan journey

#एक_घुम्मकण_की_जन्मकथा #भाग_1




पुर्वी उत्तर प्रदेश के एक जनपद बलिया के सरस्वती विद्या मंदिर में अक्टूबर 2007 सुबह की प्रार्थना सभा में घोषणा होती है कि तत्कालीन महामहिम राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी का देशभर के बच्चों से मिलने के क्रम में अपने विद्यालय को भी स्थान मिला है, साथ ही विद्यालय एक देश-दर्शन यात्रा भी आयोजित करना चाहता है जिसमें कई राज्यों के दर्शनीय स्थलों की यात्रा 22-25 दिनों में पुरी होनी है। खैर एक सामान्य ज्ञान परीक्षा के माध्यम से चयन होता है और दसवीं के एक 15 वर्षीय छात्र यानी मेरा भी चयन हुआ। बोर्ड के परीक्षा और लंबे सफर को लेकर मेरे माता-पिता भी चिंतित थे पर आखिर मेरे अतुल्य जिद और जनुन के आगे हार मान कर उन्हे आज्ञा देनी ही पड़ी। यात्रा शुल्क 5000रू था और पाॅकेट मे अधिकतम 500रू रखने की इजाजत, हमें एक यात्रा लिस्ट के अनुसार पैकिंग करनी थी जो विद्यालय द्वारा दी गयी थी। यात्रा क्रम में हमारा ठिकाना होना था, देश भर में फैले हुए हमारे विद्यालय संस्था के शिशु/विद्या मंदिर। निर्धारित यात्रा का दिन आया और सभी ने विद्यालय परिसर से हमें बस द्वारा विदा किया, पुरी यात्रा दो स्लीपर बसों से ही पुरी होनी थी, तो सारा राशन और सामान लोड कर दिया गया था, हमारे साथ जा रहे थे हमारे प्रधानाचार्य,8 शिक्षक, चार कर्मचारी  और रसोइये।