कलाम सर से अविस्मरणीय मुलाकात !
आगरा से चल कर हमारा काफिला आज दिल्ली पहुँच गया, जवाहर नगर नाम था शायद जहाँ के विद्या मंदिर में अपना ठिकाना बनाया गया था। अगले दिन हमें तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. apj अब्दुल कलाम जी से मिलना था, तो आज का प्रोग्राम कुछ ऐतिहासिक स्थल दर्शन से होना निश्चित किया गया।सभी तैयार होकर बस में बैठ गये और बस चल पड़ी लालकिला और कुतुबमिनार की ओर।
▪लालकिला- लालकिला पहुँच कर हमने लाहौर गेट से प्रवेश किया, कुछ दुकाने थी सजावटी समानों की जहाँ से मैंने एक लकड़ी की कलम खरीद ली। आगे हमने दरबार-ए-आम और दरबार-ए-खास देखा,तख्ते-ताउस का स्थान देखा। फिर हमने लालकिला का म्युजियम देखा और बाहर आकर गुरूद्वारा शीशगंज और जामा मस्जिद भी देखा गया।फिर हम कुतुबमिनार की ओर चल पड़े।